तहसील कुलपहाड़ में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी गजल, पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुखबीर सिंह द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। समाधान दिवस के मौके पर तहसील कुलपहाड़ से कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसी प्रकार तहसील महोबा में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम प्रकाश की अध्यक्षता में 20 में से 03 तथा तहसील चरखारी में उपजिलाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में 32 में से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष शिकायतों को संबन्धित विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया।

