टीकमगढ़ । पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत शनिवार को पूर्व विधायक राकेश गिरी ने नजरबाग में स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला पहुंचकर स्कूल के प्राचार्य शिक्षक एवं स्कूली छात्राओं के साथ के स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर श्री गिरी ने कहा कि, "माँ केवल जन्म देने वाली नहीं होती, बल्कि प्रकृति और पर्यावरण भी हमें जीवन देने वाली माँ का ही रूप हैं। एक पेड़ लगाकर हम न केवल अपनी माँ को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक हरित और स्वस्थ भविष्य भी दे सकते हैं।"कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षक प्राचार्य और स्कूली छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। वृक्षारोपण के दौरान आम, पीपल, नीम और अशोक जैसे कई छायादार व औषधीय पौधों को लगाया गया।पूर्व विधायक ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें। यह पहल न केवल पर्यावरण को संजीवनी देने का काम करेगी, बल्कि भावनात्मक रूप से भी लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ने में मदद करेगी। इस अवसर पर प्राचार्य कमर जहां जी,सुनील गुप्ता जी,आदित्य शुक्ला जी,सुषमा चौधरी जी,प्रीति जी,सहित बच्चे शिक्षक मौजूद रहे।


