टीकमगढ़।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पुलिस बल की व्यवसायिक दक्षता एवं तत्परता को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस लाइन टीकमगढ़ में इंडोर एवं आउटडोर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में पुलिस लाइन परिसर में पुलिस बल को कानून व्यवस्था ड्यूटी में कुशलतापूर्वक कार्य करने हेतु आवश्यक रणनीतियों, प्रक्रियाओं एवं व्यवहारिक पहलुओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों, भीड़ नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की चुनौतियों का प्रभावी रूप से सामना करने हेतु बल को सुसज्जित एवं सक्षम बनाना है।
प्रशिक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, सूबेदार उत्तम सिंह एवं स्टोर मास्टर एएसआई श्री हाफिजउद्दीन उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में बल को व्यवहारिक परिदृश्यों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें अनुशासन, समयबद्धता एवं समन्वय पर विशेष बल दिया गया।टीकमगढ़ पुलिस का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस बल की तत्परता, सजगता एवं कर्तव्यपरायणता को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल है। भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखा जाएगा, जिससे आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना और सुदृढ़ हो।


