टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले के कुंडेश्वर क्षेत्र में स्थित जमडार नदी घाट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट पर तैनात पुलिस बल से आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा संपूर्ण व्यवस्था की गंभीरता से समीक्षा की।
निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि घाट पर सुरक्षा के पुख्ता एवं प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु त्वरित एवं समन्वित कार्ययोजना तैयार रखी जाए।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित समस्त नदी घाटों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें एवं तटीय क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को आपदा से संबंधित जागरूकता प्रदान करें।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने यह भी अवगत कराया कि संभावित आपदाओं की पूर्व तैयारी एवं प्रभावी प्रतिक्रिया हेतु जिले में नियमित रूप से वॉलेंटियर्स के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में जनसहयोग से राहत कार्यों को सुचारू रूप से संपादित किया जा सके।

