0 ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर ब्लाक प्रमुख ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
शुभ न्यूज महोबा। विकासखंड जैतपुर की ग्राम पंचायत बडेराखुर्द में सचिव व ग्राम प्रधान की मनमानी और उदासीनता के चलते सचिवालय में महापुरूषों के पोस्टर कबाड़ में फेंक कर उनका अपमान किया गया साथ ही वहां का फर्नीचर टूटा पड़ा और सीसीटीवी भी गायब मिला जिससे ग्रामीणों और समाजसेवियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई, जिस पर ब्लाक प्रमुख ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्राम पंचायत बडेराखुर्द के आनंदपुर निवासी रमेश, माधव, राकेश कुमार आदि ने बताया कि आवश्यक कार्य के लिए सचिवालय गए थे जहां पर उन्होंने देखा कि महात्मा गांधी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, डॉ अब्दुल कलाम, झांसी की रानी जैसे अन्य महापुरूषों के फटे हुए पोस्टर कबाड़ में पड़े हुए थे और कुछ पोस्टर वहां मौजूद मेज पर बिछे हुए मिले थे। जब इस संबन्ध में वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछा तो उन्हें कोई जबाव नहीं दिया। बताया कि महापुरूषों ने हमारे देश के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया और उनके जाने के बाद उनके पोस्टरों को कबाड़ समझकर फेंक दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि विकासखंड जैतपुर की ग्राम पंचायत बडेराखुर्द आनंदपुरा का बद से बद्तर हो गया यहां का फर्नीचर टूटा हुआ, जिससे यहां आने वालों को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को प्रधान पुत्र ने अपने घर पर लगा लिए, जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी सीके वर्मा से की गई साथ ही महापुरूषों की तस्वीरों का किया जा रहे अपमान की वीडियों भी भेजा गया था। इसके अलावा इस संबन्ध में ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत को भी अवगत कराया गया था, जिस पर उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
