टीकमगढ़। जिले को जैविक जिला बनाने के उद्देश्य से भारतीय किसान संघ ने जैविक जागरण रैली निकाली जिसमें जिले भर के किसान शामिल हुए ये रैली मानस मंच से शुरु होकर गांधी चौराहा, स्टेट बैंक, लक्ष्मी टाॅकीज , नगर भवन , कटरा बाजार, नजाई मंडी , शैल सागर होते हुए वापस मानस मंच पर आई जैविक जागरण रैली को देख शहर के लोगों के चेहरे खिल उठे लोगों ने फ्लेक्स को भी प्रणाम किया इससे लगता है कि टीकमगढ़ शहर के लोग जैविक ही चाहते है भारतीय किसान संघ एक दिन टीकमगढ़ जिले को जैविक जिला बनाकर ही छोड़ेगा। इसके बाद अतिवृष्टि से बुबाई न कर पाने व महज 20- 30 प्रतिशत किसानों ने जो बुबाई की भी थी वो भी नष्ट हो गई है इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के नाम से ज्ञापन तहसीलदार सतेंद्र सिंह गुर्जर को मानस मंच पर सौंपा ।
भारतीय किसान संघ ने जैविक जिला बनाने निकाली जैविक जागरण रैली भारी संख्या में किसान हुए शामिल
July 23, 2025
टीकमगढ़। जिले को जैविक जिला बनाने के उद्देश्य से भारतीय किसान संघ ने जैविक जागरण रैली निकाली जिसमें जिले भर के किसान शामिल हुए ये रैली मानस मंच से शुरु होकर गांधी चौराहा, स्टेट बैंक, लक्ष्मी टाॅकीज , नगर भवन , कटरा बाजार, नजाई मंडी , शैल सागर होते हुए वापस मानस मंच पर आई जैविक जागरण रैली को देख शहर के लोगों के चेहरे खिल उठे लोगों ने फ्लेक्स को भी प्रणाम किया इससे लगता है कि टीकमगढ़ शहर के लोग जैविक ही चाहते है भारतीय किसान संघ एक दिन टीकमगढ़ जिले को जैविक जिला बनाकर ही छोड़ेगा। इसके बाद अतिवृष्टि से बुबाई न कर पाने व महज 20- 30 प्रतिशत किसानों ने जो बुबाई की भी थी वो भी नष्ट हो गई है इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के नाम से ज्ञापन तहसीलदार सतेंद्र सिंह गुर्जर को मानस मंच पर सौंपा ।
Tags


