Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

नालियां चोक हो जाने से कबरई के प्राथमिक विद्यालय में भरा तीन तीन फिट पानी



0 प्रधानाध्यापक ने आनन फानन में स्कूली बच्चों को कक्षाओं से निकालकर कराया बाहर
शुभ न्यूज महोबा। इस साल जिले में बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत महसूस कराई तो वहीं जलभराव की समस्या से भी जिले वासियों को जूझना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला विकासखंड कबरई स्थित राजीव नगर के प्राथमिक विद्यालय का है, जहां पर कुछ दिन रुक रुक कर हुई बारिश से विद्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो गया, इतना ही नहीं क्लास रूमों में पानी भर जाने के कारण प्राधानाचार्य द्वारा आनन फानन में बच्चों को बिना बस्तों के मजबूरन बाहर निकालने को मजबूर होना पड़ा। प्रधानाचार्य द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी इस जलभराव की समस्या से छुटकारा नहीं मिल सका। विद्यालय स्टाफ व बच्चों के अभिभावकों ने विभागीय अधिकारियों से इस समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग उठाई है। 


प्राथमिक विद्यालय राजीवनगर कबरई में बारिश के चलते समस्त विद्यालय के कक्षाओं, मैदान और कार्यालयों में करीब तीन फिट पानी भर जाने से यहां पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों के साथ साथ यहां के स्टाफ को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कक्षाओं में पानी भर जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई तो वहीं कार्यालय और कक्षाओं में रखे सामान को कुर्सी टेबलों पर रखकर पानी से बचाना पड़ा और इसके बाद किसी प्रकार का बच्चों के साथ हादसा न हो सके इसे लिए प्राधानाचार्य और स्टाफ ने सभी बच्चों को क्लास रुमों से आनन फानन में बाहर निकालना।
प्रधानाचार्य रामराज साहू ने बताया कि नालियां जाम होने के कारण हर सल बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो हो जाती है। इस सम्बन्ध में नगर पंचायत को शिकायती पत्र देकर कई बार अवगत कराया गया, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं कराया गया, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो जाता है। पूर्व सभासद दुर्गेश कुशवाहा ने बताया कि बीते सालों से नाले नालियों की सफाई न होना से कूड़ा करटक और गंदगी का अंबार लग जाने से जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। बताया कि स्कूल के साथ साथ नगर के वार्ड में लोगों के घरों में भी जल भराव हो गया है बीते दिनों नगर के समाजसेवी अशोक कुशवाहा ने 1076 पर जल भराव की समस्या भी दर्ज कराई गई थी, जिस पर कर्मचारियों तमाम कारण बताते हुए इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। प्रधानाचार्य सहित तमाम ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का निस्तारण कराने जाने की मांग की है।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad