Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

थाना श्रीगर पुलिस ने दो स्थानों से जुआ खेलते 14 जुआरियों को पकड़ा



0 पुलिस ने मालफड़ और जामा तलाशी से 105280 रुपए किए बरामद
शुभ न्यूज महोबा। जिले में जुआ संचालको और जुआरियों पर शिकांजा कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने जिले के कोतवाली व थाना प्रभारियों को अभियान चलाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत शनिवार की रात्रि थाना श्रीनगर पुलिस टीमों ने अलग अलग स्थानों से चौदह जुआरियों को पकड़ते हुए मालफड़ और जामा तलाशी से करीब 1 लाख 5280 रुपये बरामद किए गए है। पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अवैध जुआ की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान गति देते हुए श्रीनगर थानाध्यक्ष जयचन्द्र सिंह द्वारा गठित टीम उपनिरीक्षक हरिभजन गौतम, उपनिरीक्षक संदीप विमल, कांस्टेबल शीलू यादव, कांस्टेबल पंकज कुमार द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चतुर्भुज (56) पुत्र सुखलाल अहिरवार, धर्मपाल (33) पुत्र रामस्वरूप पाल, रूपसिंह (32) पुत्र सेवालाल राजपूत, कमल किशोर विश्वकर्मा (32) पुत्र अनन्त राम, प्रदीप राजपूत (25) पुत्र गुमान सिंह, .वन्सू गोपाल अहिरवार (42) पुत्र परमसुख, ,हरपाल राजपूत (40) पुत्र उत्तम राजपूत, सचिन राजपूत (30) पुत्र हल्के प्रसाद को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से मालाफड़ से 65000, जमा तलाशी से 4310 रुपये सहित ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
इसी तरह थाना श्रीनगर की दूसरी टीम के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह, कांस्टेबल शुभम यादव, कांस्टेबल श्रीकान्त, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार ने ग्राम बसौरा स्थित सड़क किनारे से जुआ खेल रहे हल्के राजपूत (58) पुत्र स्व0 द्वारिका, भानुप्रताप राजपूत (48) पुत्र स्व0 शम्भूदयाल, सुखदेव राजपूत (35) पुत्र राजेन्द्र राजपूत, कालीचरन राजपूत (57) पुत्र स्व0 बसन्ता, प्रद्युम्न राजपूत (25) पुत्र देवकरन राजपूत तथा चन्द्रभान प्रजापति (35) पुत्र सरजू प्रजापति को जुआ खेलते पकड़ा। जुआरियों की तलाशी लेने पर मालफड़ से 32000 व जामा तलाशी से 3970 के अलावा ताश के 52 पत्ते बरामद किए। पुलिस टीम ने पकड़े गए 14 जुआरियों के खिलाफ मु0अ0सं0 147/2025 व मु0अ0सं0 148/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad