0 मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या का लगाया आरोप
शुभ न्यूज महोबा। थाना अजनर क्षेत्र में ससुरालीजनों से किसी बात को लेकर नवविवाहिता का विवाद हो गया, जिस पर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर ससुरालीन से मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक अस्पताल में उपचार के लिए ले गए, लेकिन उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का योजनावद्ध तरीके से हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जनपद हमीरपुर के थाना जरिया ग्राम बीरा निवासी मानसिंह ने अपनी पुत्री मोहनी का विवाद 18 अप्रैल 2024 को महोबा के विकासखंड जैतपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम इंद्रहटा निवासी सतीश पुत्र वीरसिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया था। पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक बेटी को दान दहेज देकर विदा किया था। बताया जाता है कुछ दिन पूर्व मोहनी का ससुरालीजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे परेशान उसने उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर ससुरालीजन उसे आनन फानन में छतरपुर के अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग ग्राम पहुंच गए। मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी सुनियोजित हत्या की गई। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर ामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू करते हुए पीड़ित परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
