0 ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में कराया गया भर्ती, डाक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर
शुभ न्यूज महोबा। थाना महोबाकंठ के ग्राम दुलारा मे पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने फांसी लाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसका उपचार किया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर पति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि ग्राम दुलारा निवासी रोहित (24) पुत्र पंखिया रविवार को किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। पति पत्नी के मध्य आए दिन कहासुनी और पारिवारिक तनाव से आजिज आकर रोहित ने गुस्से में अपने कमरे में चला गया और फांसी लाकर आत्महत्या करने के लिए फंदे पर झूल गया। पत्नी ने जब पति को फांसी पर लटका देखा तो शोर मचाने लगी, जिससे पर आसपास निवास करने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उसे फांसी से नीचे उतार कर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी ले जाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने रोहित का प्राथमिक उपचार शुरू किया लेकिन हालत नाजुक देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां के डाक्टरों का कहना है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, रोहित और उसकी पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। परिवार में आपसी मनमुटाव और घरेलू कलह इस घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।
पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास
August 03, 2025
Tags

