सड़कों पर बैठ रहा आवारा गौवंश, युवाओं ने जनसुनवाई में की शिकायत
छतरपुर। जिला मुख्याल सहित पूरे जिले की सड़कों पर इन दिनों आवारा गौवंश बैठ रहा है, जिसके चलते आए दिन हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। गौवंश के लिए जिले में बनाई गई गौशालाओं और आवंटित की गईं गौचर भूमियों पर अवैध कब्जे कर लिए गए हैं, जिससे आक्रोशित युवाओं ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन दिया।आवेदन देने पहुंचे युवा सुधीर पांडे ने बताया कि सरकार ने गौवंश की सुरक्षा के लिए गौशालाएं बनाईं हैं और गौचर भूमि आवंटित की है लेकिन इनका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिख रहा। गौशालाओं और गौचर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण बेसहारा गौवंश सड़कों पर घूम रहा है। सड़कों पर बैठे गौवंश के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिनमें न केवल गौवंश बल्कि लोग भी घायल हो रहे हैं और कुछ की जान भी जा रही है। युवाओं ने जिला प्रशासन से मांग की कि गौशालाओं को कब्जामुक्त कर गौवंश को वहां स्थानांतरित किया जाए और गौचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए।