टीकमगढ़। नई मेमू स्पेशल ट्रेन अब ओरछा रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी इसके लिए भाजपा नेता विकास यादव ने मंडल रेल प्रबंधक झांसी को पत्र लिखा था जिस पर कार्यवाही करते हुए रेलवे प्रशासन ने मेमू ट्रेन के ओरछा स्टेशन पर ठहराव के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि श्री यादव ने पत्र में लिखा था कि झाँसी रेल मण्डल अन्तर्गत वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई झाँसी से ललितपुर तक 05 अगस्त 2025 से एक नई स्पेशल ट्रेन 01821/01822 शुरू की जा रही है। इस यात्रा के दौरान यह ट्रेन 18 रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी, परन्तु बड़ी ही हैरत की बात है कि यह ट्रेन श्री रामराजा सरकार की नगरी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ओरछा रेलवे स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
जबकि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमि पूजन के दौरान खजुराहो में मंच से ही स्पष्टरूप से कहा गया था कि हमारी सरकार मध्य प्रदेश के ओरछा सहित 10 प्रमुख पर्यटन स्थलों को वर्ल्ड हैरिटेज के रूप में विकसित करने जा रही है। इसके तहत केन्द्र सरकार ने ओरछा के विकास के लिये राशि भी जारी कर दी है और विकास कार्य भी शुरू हो गये हैं। तो वहीं मध्य प्रदेश शासन द्वारा श्री राम राजा लोग का निर्माण भी कराया जा रहा है।
हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना में ओरछा रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है जिसका लोकार्पण यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वयं किया था।
इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष सहयोग से ओरछा स्टेशन पर उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस के स्टॉपेज भी शुरू किये गये हैं।
श्री यादव ने मांग की है कि मेमू ट्रेन के संचालन के लिये जारी की गई समय सारिणी को संशोधित कर इसमें शीघ्र ही ओरछा रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया जाए ताकि ओरछा आने वाले पर्यटकों एवं धर्मावलम्बियों को आवागमन में सुविधा मिल सके।
रेलवे प्रशासन ने भाजपा नेता विकास यादव की मांग को गंभीरता से लेते हुए इस मेमू ट्रेन के ओरछा स्टेशन पर ठहराव के आदेश जारी कर दिए है श्री यादव ने भी इस ठहराव के लिए रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।


