0 बहन अपने दो बच्चों के साथ भाई को राखी बांधने आई थी घर, खुशियां बदली मातम में
शुभ न्यूज महोबा। रक्षा बंधन पर्व में बहन अपने भाई को राखी बांधने और कजली मेला देखने कस्बा कबरई आई थी। मंगलवार की शाम को घर के बाहर लगे बिजली के खंभे का एक तार अचानक टूटकर छत पर गिर गया, जिससे बहन का छह वर्षीय पुत्र करंट की चपेट में आने से झुलस गया। परिजन उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर डाक्टरों ने बालक का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की बुधवार को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला बांदा अंतर्गत आने वाले ग्राम निवासी गजराज की पत्नी वंदना अपने दो बच्चों के साथ रक्षाबंधन पर्व पर भाई जीतू यादव को राखी बांधने के लिए कस्बा कबरई के मोहल्ला रानी लक्ष्मीबाई नगर में स्थित घर पर आई हुई थी साथ ही कजली मेला देखने के लिए बहन अपने बच्चों के साथ भाई के घर पर रुक गई। रक्षाबंधन पर्व बहन और भांजों के आने पर भाई व परिजन काफी खुश नजर आ रहे थे, लेकिन मंगलवार की शाम को त्योहार की खुशी मातम में बदल गई। बताया जाता है कि घर के बाहर लगे बिजली के खम्भे का एक तार टूटकर छत पर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वंदना का छह वर्षीय पुत्र गोलू यादव झुलस गया।
हादसा देखे आसपास के लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन बंद कराई और परिजनों द्वारा घायल बालक को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही माहौल गमगीन हो गया और मां व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक के मामा बताया कि बहन राखी बांधने आई थी। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में कई जगह जर्जर तार ढीले हो गए हैं और विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय निवासी दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
