पलेरा। गहोई समाज के आदर्श एवं गौरव राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त जी की जयंती के अवसर पर गहोई समाज पलेरा द्वारा मेधावी छात्र सम्मान के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त द्दाजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात समाज के लोगों द्वारा गुप्त जी के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त कर उन्हें स्मरण किया गया एवं समाज के लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही गई। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अभय मोर द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि गुप्त जी ने अपने काव्य के माध्यम से देश को स्वतंत्रता दिलाने में विशेष सहयोग किया उनकी राष्ट्र प्रेम की कविताओं ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया इस कारण महात्मा गांधी द्वारा राष्ट्रकवि की उपाधि दी गई। साथ ही साथ उनके द्वारा कहा गया कि यह मेधावी छात्र सम्मान जो विगत वर्ष से प्रारंभ किया गया है, इसे आगे और भी विस्तृत रूप दिया जाएगा , उन्होंने संगठन को नई दिशा देने एवं नए निर्वाचन हेतु अगस्त माह में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए कहा गया।
इस कार्यक्रम में अनिरूद्ध डेंगरे, अंशुल मोर,वंश मोर, परी रावत तृप्ति इटोरिया, आभास ददरया, पारस नौगरइया, तनिष्का मोर शुभ ददरया, अंशुल मोर को उनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र सेठ,हरीश कुचया, दिनेश बरसैया, संतोष कटारे, कृष्णकांत मोर, राज दमेले, दिनेश सेठ , पुष्पेंद्र सरावगी, राम जी डेंगरे , दुर्गेश बहरे,महेश रावत, हरीश मोर, संजय नोगरैया, रामकुमार बरसैया सहित समाज के विभिन्न लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन जगदीश ददरया द्वारा किया गया।

