टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश शासन द्वारा शासकीय स्कूलों में छात्राओं के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसके उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत नयाखेरा में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राकेश गिरी, जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार, सरपंच भूपेंद्र यादव, श्याम यादव राकेश लोधी देवेंद्र लोधी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक राकेश गिरी ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित की गई। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधान अध्यापक द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। वही पूर्व विधायक राकेश गिरी ने स्कूल की छात्राओं को शासन द्वारा चलाई जा रही स्कूलों में योजनाओं के बारे में संबोधित किया साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जितनी भी विद्यालयों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं उन योजनाओं का आप सभी को लाभ दिया जा रहा है उसी के उपलक्ष्य में शासन द्वारा यह साइकिल वितरण की गई है ताकि छात्राओं को आने-जाने में कोई परेशानी ना आए।
इसके बाद मुख्य अतिथियों के द्वारा स्कूल की छात्राओं को साइकिल वितरण की गई इस अवसर पर ग्रामवासी एवं स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।


