0 राखी निर्माण प्रतियोगिता में अर्चना प्रथम, हेमंत दूसरे तथा कशिश को मिला तीसरे स्थान
शुभ न्यूज महोबा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को साईं कालेज आफ एजुकेशन महोबा में तिरंगा रैली व राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। अभियान के तहत कालेज में आयोजित राखी बनाओ प्रतियोगिता में छात्रा अर्चना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत कालेज की छात्र छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली, कालेज से शुरू होकर मैन सड़क से पुनः कालेज आकर सम्पन्न हुई। तिरंगा रैली में छात्र छात्राओं द्वारा लोगों को अपने अपने में राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने के लिए जागरूक किया साथ ही स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाए जाने की अपील भी की। रैली समाप्ति के बाद राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बीए की छात्रा अर्चना ने पहला, हेमंत ने दूसरा तथा बीएलएड की छात्रा कशिश राठौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत संस्था के प्रबंधक संजय कुमार साहू, प्राचार्य डॉ. एलसी अनुरागी ने सरस्वती की प्रति पर दीप प्रज्वलित कर की। प्रबंधक ने कह कि व्यक्ति को अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए, जिससे एक दिन वह अपना लक्ष्य जरुर प्राप्त कर सकेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्र सेवा सर्वोपरी है, हमें अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को तिरंगा रैली, राखी निर्माण के माध्यम से भी उनका सम्मान करना चाहिए और उनके पद चिन्हों पर चलकर देश सेवा का व्रत लेना चाहिए। संस्था के प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू व राकेश त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को निरंतर महाविद्यालय में उपस्थित रहने व गुरूजनों के बताए निर्देशों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर साईं विधि महाविद्यालय के प्राचार्य शिवनारायण, प्राध्यापक डॉ. मैराज खान, प्रवीण कुमार, प्रदीप सिंह, आदर्श सोनकिया, डॉ. रविंद्र कुमार, शशिकांत अग्रवाल, अखिलेश रिछारिया, नीता मिश्रा, आशीष चौरसिया, लोकेश चौरसिया, भावना साहू, मारुतिनंदन, प्रमोद जाटव, शुभांशी विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार, रजनी पटेरिया, अर्चना श्रीवास्तव, रामशरण कुमावाहा, अंजना श्रोतीय सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
साईं कालेज की छात्र छात्राओं ने तिरंगा रैली के माध्यम से किया जागरूक
August 12, 2025
Tags
