Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

साईं कालेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम



शुभ न्यूज महोबा। स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में साईं डिग्री कालेज महोबा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्रों को एचआईवी संक्रमण के कारणों, इसके फैलने के तरीकों, और इससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तारण से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया साथ ही विद्यार्थियों के जटिल प्रश्नों के सरलतापूर्वक उत्तर भी दिए गए। जागरूकता कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने पर भी जानकारी प्रदान की गई।
साईं डिग्री कालेज मे आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य टीम की रेखा पांडेय ने एचआईवी की जानकारी देते हुए कहा कि ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) एक वायरस है जो एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम (एड्स) का कारण बनता है। एचआईवी आपकी टी-कोशिकाओं को नष्ट करके आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को इतना कमजोर कर देता है कि आप छोटी मोटी बीमारियों से भी लड़ने में असमर्थ हो जाते हैं। आपको बिना किसी लक्षण के भी एचआईवी हो सकता है। जल्दी जाँच और इलाज शुरू करने से आपको लंबी उम्र जीने का सबसे अच्छा मौका मिलता है। मनीष  नामदेव ने कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एचआईवी और एड्स के बीच अंतर भी समझाते हुए बताया गया कि एचआईवी एक वायरस है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है, जबकि एड्सएचआईवी संक्रमण का अंतिम चरण है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत कमजोर हो जाती है और व्यक्ति विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हो सकता है।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी, डा. मैराज खान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्वास्थ्य टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्तम स्वास्थ्य के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें सिखाई बताई गई जिसमें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद, और व्यक्तिगत स्वच्छता इसके साथ ही तनाव प्रबंधन और सकारात्मक सोच भी स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम में प्राचार्य ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक नियमों का पालन करने प्रातः जागरण व योग करने केसाथ सद्चरित्रवान बनाने के लिए कहा कि जिससे स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा, वहीं कार्यक्रम संयोजक डा. खान ने स्वास्थ्य ही सम्पत्ति की बात कहकर स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहने का संदेश दिया। इस मौके पर पूनम, रोमाना खान, शुभांशी विश्वकर्मा, मारुतिनंदन तिवारी, रजनी पटैरिया, अंजना श्रोतीय, प्रदीप सिंह सहित तमाम कालेज स्टाफ मौजूद रहा।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad