विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी महेश को अपनी पत्नी शालू राय और मृतिका श्रीमती सरमन पाठक के पुत्र बाबू पाठक के बीच अवैध संबंध होने का संदेह था। संभवत: इसी संदेह के चलते वह गुरुवार की दोपहर में सरमन के घर पहुंचा और उसने बाबू पाठक की मां सरमन पाठक को मौत के घाट उतार दिया, साथ ही उसकी बहन प्रियंका पर भी हमला किया। हालांकि पुलिस ने अभी इस कारण की पुष्ट नहीं की है, पुलिस अभी मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
इनका कहना
धारदार हथियार से बुजुर्ग महिला की उसके किराएदार ने हत्या की है। शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान होने के साथ-साथ ह?थियार बरामद कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। घटना के सटीक कारण अभी सामने नहीं आए हैं, जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।
अरुण मिश्रा, सीएसपी, छतरपुर
