छतरपुर। ईशानगर थाना क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। रविवार को यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति खेल मैदान के पास गांजे की पुड़िया बनाकर बेचता नजर आ रहा है। पुलिस की नाक के नीचे हो रही इस गतिविधि ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बताया गया है कि ईशानगर में खेल मैदान के पास छोटा जोशी नामक व्यक्ति खुलेआम गांजे की पुड़िया बनाता और 100-200 रुपये में नशेड़ियों को बेचता है। यह पूरा घटनाक्रम एक वीडियो में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में वह वैध कारोबार की तरह नशे का सामान बेचता नजर आता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो पुलिस को इसकी भनक नहीं है, या फिर साठगांठ का मामला है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

