दो बाइकों की भिड़ंत में पांच घायल,छतरपुर। जिले के बकस्वाहा में दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद समय पर एम्बुलेंस न पहुंचने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। एक जिला पंचायत सदस्य ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को बकस्वाहा के सागर रोड पर फट्टा वेयर हाउस के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में हल्ले अहिरवार, सुनील आदिवासी (25 वर्ष, लिधौरा), माखनलाल लोधी (55 वर्ष, पटेरा) और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाने की कोशिश की, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी कोई गाड़ी नहीं आई। तभी वहां से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य करन सिंह लोधी ने अपनी निजी गाड़ी में सभी घायलों को बकस्वाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉ. सत्यम असाटी ने इलाज शुरू किया, लेकिन अस्पताल में न तो पर्याप्त कर्मचारी थे और न ही जरूरी सामग्री। करन सिंह ने बताया कि 121 गांवों की सेवा करने वाले इस केंद्र में पट्टी तक नहीं थी, जिसे बाहर से खरीदना पड़ा। घायलों को जिला अस्पताल भेजने में भी एम्बुलेंस देर से पहुंची, जिस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप खरे ने नाराजगी जताई और जिला चिकित्सा अधिकारी से तत्काल सुधार की मांग की। काफी देर बाद एम्बुलेंस आई और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। करन सिंह ने आरोप लगाया कि इस स्वास्थ्य केंद्र में न दवाएं हैं, न पट्टी और न ही पर्याप्त कर्मचारी, जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।

