शुभ नयूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर ईनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना महोबकंठ पुलिस टीम ने बुधवार को दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ अरुण कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक महोबकंठ विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना महोबकंठ पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के घुटई तिराहा के पास से 25-25 हजार रुपये के इनामिया शातिर बदमाश रघू ठाकुर उर्फ राघवेंद्र सिंह (31) पुत्र स्व. हरिनाथ सिंह, निवासी ग्राम थुरट, थाना अजनर व अंकित राजपूत उर्फ अनिकेत (22) पुत्र महिपाल निवासी ग्राम खिरिया थाना अजनर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। दोनो अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट थाना महोबकंठ से सम्बन्धित अभियोग में वांछित चल रहे थे। पुलिस टीम में थाना महोबकंठ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक फूलचन्द्र सिंह व कांटेबल अमित कुमार व अंकित सिंह शामिल हैं।
थाना महोबकंठ पुलिस टीम ने दो ईनामी बदमाशां को किया गिरफ्तार
August 27, 2025
Tags

