Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

मानवता की मिसाल: अमर लोधी ने रक्तदान कर बचाई मासूम अभियंश की जिंदगी


टीकमगढ़, 28 अगस्त 2025 मानवता की मिसाल पेश करते हुए रक्तवीर समाजसेवी सर्पमित्र अमर सिंह लोधी ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती अभियंश लोधी पिता दीपक लोधी, ग्राम बीरौ (बरेठी) जिला छतरपुर को जीवनदान देने हेतु रक्तदान किया।

सूचना मिलते ही पहुँचे अस्पताल

अमर लोधी ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से हरिराम लोधी निवासी श्यामपुर ने सूचित किया कि उनका भांजा गंभीर रूप से बीमार है और ब्लड के लिए परिजन परेशान हो रहे हैं। सूचना मिलते ही अमर लोधी तुरंत जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुँचे और बिना किसी हिचकिचाहट के रक्तदान किया।

मानवता की सीख — ना मौसम, ना जगह, ना जात

अमर लोधी ने कहा –

“ना मौसम, ना जगह, ना जात देखा करते हैं, हम रक्तदानी हैं बस हालात देखा करते हैं।”

उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है, धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और समाज में जागरूकता का वातावरण बन रहा है।

चौथी बार किया रक्तदान

समाजसेवी अमर सिंह लोधी ने यह चौथी बार रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि कई बार लोग रक्तदान से डरते हैं या गलत धारणाओं के शिकार रहते हैं, लेकिन हमें यह संदेश देना होगा कि रक्तदान जीवनदान है और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

युवाओं से की अपील

अमर लोधी ने युवाओं से आह्वान किया कि –

“अगर आपकी वजह से किसी की जिंदगी बचती है तो उससे बड़ी संतुष्टि और कुछ नहीं। हमें रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को समाप्त कर जन-जन तक जागरूकता फैलानी चाहिए। आप भी इस मुहिम का हिस्सा बनें और दूसरों को भी प्रेरित करें।”


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad