0 निरीक्षण दौरान उपकागार में निरंतर स्वच्छता बनाए रखने के जेलर को दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबाके तत्वावधा में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तेंद्र पाल द्वारा जिला उपकारागार महोबा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान उपकारागार के बैरकों, रसोईघर आदि की सफाई व्यवस्था देखी साथ ही निरुद्ध बंदियों से उनकी समस्याओं को सुनाने के बाद प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में जेलर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशां पर जनपद न्यायाधीश एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा अध्यक्ष डा0 विदुषी सिंह के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा किए गए उपकारागार के औचक निरीक्षण दौरान सर्वप्रथम बैरक, रसोईघर व प्रागंण की सफाई व्यवस्था को देखा गया। अपर जिला जज ने निरंतर स्वच्छता बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद अपर जिला जज ने बन्दियां से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं और मिलने वाले भोजन के बावत जानकारी की गई। निरीक्षण दौरान बंदिरयों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में जेलर उपकारागार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने आदि समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित करते हुये जेल के बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गए।
निरीक्षण के दौरान जेलर द्वारा बताया गया कि उपकारागार मे कुल 314 बन्दी निरूद्ध है। जिन्हें प्रातः काल नास्ते मे चाय, गुड़, चना दिया गया था तथा सुबह के भोजन के लिए उदर चना की मिक्स, रोटी एवं आलू बैगन की सब्जी तैयार की गयी है। अपर जिला जज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पात्र बंदियों को विधिक सहायता प्रदान किये जाने के लिए सदैव तत्पर हैं। बताया कि कुछ बन्दियां के जमानत प्रार्थना पत्र उच्च न्यायालय मे प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिये गये और जो बन्दी अत्यन्त गरीब है तथा अपना निजी अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर सकते उन्हे निःशुल्क लीगल एड डिफेंस काउन्सिल नियुक्त किए जाने के भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम, महोबा के चीफ रामऔतार सिंह, डिप्टी रामनरेश नरेश यादव, व असिस्टेंट हरेन्द्र मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, जेलर प्रिय कुमार मिश्र सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
अपर जिला जज ने उपकारागार का औचक निरीक्षण कर बंदियों की सुनी समस्याएं
August 03, 2025
Tags

