छतरपुर। घुवारा निवासी क्रांति गौड़ का महिला वल्र्ड कप टीम में चयन होने पर पुलिस विभाग ने उनका सम्मान किया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता डागर ने उन्हें शाल व श्रीफल भेंट कर शुभकामनाएं दीं। एसपी अगम जैन ने क्रांति के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि यह जिले के लिए गर्व का क्षण है। इस दौरान क्रांति गौड़ ने कहा कि लड़कियों को क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल करने का संदेश दिया। गौरतलब है कि क्रांति गौड़ लगातार भारतीय महिला टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और अब वल्र्ड कप में भी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। कार्यक्रम में एएसपी विदिता डागर सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

