टीकमगढ़। श्री राम राजा सरकार की पावन नगरी ओरछा से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू कराने की मांग को लेकर भाजपा नेता विकास यादव ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।
श्री यादव ने पत्र में उल्लेख किया कि –
"सर्वव्यापक राजाराम के दो निवास हैं खास, दिवस रहत ओरछा, शयन अयोध्या वास"।
यही कारण है कि ओरछा में विराजमान श्री राम राजा सरकार दिन में ओरछा में रहते हैं और रात्रि विश्राम अयोध्या में करते हैं। इस आधार पर ओरछा से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन चलाना धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।
उन्होंने सुझाव दिया कि यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलकर ओरछा, चित्रकूट, प्रयागराज होते हुए अयोध्या तक चलाई जाए। इससे यात्रियों को एक ही सफर में श्रीराम के तीन प्रमुख तीर्थों (ओरछा, चित्रकूट, अयोध्या) तथा प्रयागराज त्रिवेणी संगम का दर्शन एवं स्नान का अवसर प्राप्त होगा।
सांस्कृतिक और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
श्री यादव ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से चारों प्रमुख धार्मिक नगर आपस में जुड़ जाएंगे। इससे सांस्कृतिक आदान–प्रदान, पर्यटन और व्यापार में तेजी आएगी और आम जनता को सुखद एवं आनंदमय यात्रा का अवसर मिलेगा।
प्रधानमंत्री की मंशा से मेल खाती पहल
श्री यादव ने यह भी कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ओरछा को वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में विकसित करना चाहते हैं। ऐसे में झांसी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन प्रधानमंत्री की मंशा को भी पूर्ण करेगा।
अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की भी मांग
इसके अलावा श्री यादव ने तुलसी एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस एवं उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी ओरछा रेलवे स्टेशन पर कराने की मांग की।
केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे रेलमंत्री से यथासंभव सहयोग कराने का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशल किशोर भट्ट भी उपस्थित रहे।

