टीकमगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडेश्वर में गुरुवार के दिन मुख्यमंत्री स्कूटी योजना अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टीकमगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश गिरी, भाजपा नेता पिंटू मिश्रा, टिंकू जैन,मौजूद रहे। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश गिरी ने सर्व प्रथम सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। इसके बाद विद्यालय की प्राचार्य द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही पूर्व विधायक राकेश गिरी ने मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त किए छात्रा आसमा अहिरवार एवं छात्र विशाल
अहिरवार को प्रमाण पत्र वितरित किया। साथ ही स्कूटी प्रदान की। इस दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी ने छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि इसी तरह आप सभी शिक्षा प्राप्त करें साथ ही शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अपने गुरु जनों से प्राप्त करें।


