![]() |
ओबीसी महासभा का प्रदर्शन
नौगांव। किसानों को खाद और बीज की आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को लेकर मंगलवार दोपहर 1 बजे तहसील परिसर में ओबीसी महासभा ने जोरदार प्रदर्शन किया। महासभा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर तहसील परिसर में नारेबाजी की और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल ने कहा कि खेती का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में किसान गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आने वाले समय में किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध नहीं कराया गया तो ओबीसी महासभा जिला और संभाग स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।महासभा के प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार ने जानकारी दी कि नौगांव के अलावा छतरपुर जिले के कई क्षेत्रों में भी किसानों को इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन मुद्दों को लेकर संगठन लगातार विभिन्न जगहों पर ज्ञापन देकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार रमेश कोल को किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की। किसानों ने कहा कि खाद और बीज उनकी खेती की रीढ़ हैं, और अगर इन्हीं की समय पर आपूर्ति नहीं होगी तो फसल उत्पादन पर गंभीर असर पड़ेगा।

