Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

36वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुआ समापन



0 विद्यालय से मिलने वाले संस्कार जीवन भर आते हैं काम : सदर विधायक 
 

शुभ न्यूज महोबा। विद्या भारती के तीन दिवसीय प्रातीय खेलकूल समारोह का जिला स्टेडियम में आयोजन किय जा रहा था, जिसका सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सम्मान समारोह के आयोजन के साथ समापन किया गया। समापन समारोह में प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही मुख्य अतिथि सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने छात्र छात्राओं के जीवन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला। 


विद्या भारती के तीन दिवसीय 36वें प्रांतीय खेलकूद के समापन अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद कार्यक्रम अध्यक्ष विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्रा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती क चित्र पर दीपर्ज्वलऩ किया, जबकि संभाग निरीक्षक शिवकरण ने पुष्पार्चन किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर स्वागत गीत के अलावा वार्षिक गीत प्रस्तुत किया गया जबकि अतिथि परिचय एवं स्वागत प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिरगॉव से आए प्रांत सह खेलकूद प्रभारी प्रभाकर ने व्रत कथन को प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक ने कहा कि बच्चों के लिए खेलकूद जीवन में अत्यंत आवश्यक है, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षा के साथ संस्कार और खेल भावना का विकास कर रहा है। कहा कि विद्यालय से मिले संस्कार जीवन भर काम आते हैं और खेलकूद समारोह में प्रतिभागी छात्र छात्राएं विश्व रिकॉर्ड के बराबरी करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। कहा कि छात्र छात्राएं जब बलवान होंगे तो भारत बलवान होगा। कहा कि बिना संस्कार के बलशाली विवेकहीन हो जाता है और समाज को उसका लाभ नहीं मिल पाता ।   


कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्या भारती के प्रदेश निरीक्ष् ने कहा कि संस्कारित बलवान युवक ही राष्ट्र की रक्षा कर सकता है। विद्या भारती इसी ध्येय वाक्य को लेकर खेलकूद समारोह को आयोजित करती है। इस खेलकूद समारोह का सबसे आकर्षक और प्रभावी स्वरूप यह होता है कि इसमें लघु भारत के दर्शन होते हैं। उन्होंने 36वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में प्रांत भर से आए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही प्रांतीय खेलकूद समारोह के इस बड़े समागम की सफलता के लिए विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान व आयोजक विद्यालय परिवार को बधाई दी। अंत जिला स्टेडियम में आयोजित ऊंची कूद, लंबी कूंद, विभिन्न दूरियों की दौड़, रिले दौड, गोला फेंक, भाला फेंक, तवा फेक आदि प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम का संचालन संगीतचार्य पंडित जगप्रसाद तिवारी ने किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, एडवोकेट लायक सिंह परिहार, विधायक प्रतिनिधि रोहित शर्मा, रणविजय सिंह के अलावा विद्या भारती द्वारा संचालित अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय आचार्य, अभिभावक और छात्र छात्राएं मौजूद रही।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad