0 बीएलओ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण करते समय विसंगती उई उजागर
शुभ न्यूज महोबा। विकासखंड पनवाड़ी के वार्ड 13 में स्थित मकान नंबर 996 पर 243 मतदाता व मकान नंबर 997 में 185 मतदाता तथा मकान नंबर 196 में 29 से अधिक मतदाता शामिल हैं, यह हम नहीं कह रहे बल्कि इस वार्ड की वोस्ट लिस्ट बयां कर रही हैं। उक्त मतदाता सूची में गंभीर विसंगतियां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों दौरान उजागर हुई हैं, जब बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा था।
पनवाड़ी क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों दौरान बीएलओ द्वारा मातदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा था, तभी बीएलओ ने वार्ड 13 की मतदाता सूची में मकान नंबर 996 की जांच कर रहे थे तभी उक्त मकान में छेदालाल, रामचरन, प्रेमरानी सहित 243 मतदाताओं के नाम दर्ज है। यह देख बीएलओ ने अन्य मतदाता सूचियों की जांच शुरू की तो ज्ञात हुआ मकान नंबर 997 में रामरती, रोषनी, अनीता, जितेंद्र सहित 185 मतदाताओं के नाम शामिल मिले, वही जब मकान नंबर 196 की मतदाता सूची देखी गई तो उसमें भी 29 नाम अंकित मिले, जिसे देख बीएलओ द्वारा उक्त जानकारी संबन्धित अधिकारी को दी गई।
उधर समाजसेवी चौधरी रविंद्र कुमार अहिरवार ने बताया कि परिवार के पूर्वजों को भी इस मतदाता सूची में शामिल कर दिया जाए तो भी इतनी बड़ी संख्या एक मकान में सम्भव नहीं है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मतदाता सूची में अनुसूचित जाति बहुल वार्ड में एक ब्राह्यण परिवार को भी अनुसूचित जाति में दर्ज करने का मामला उजागर हुआ है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से जांच की मांग उठाई है। न्याय पंचायत पनवाड़ी के सुपरवाइजर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इस गड़बड़ी की सूचना संबन्धित अधिकारियों को दी गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी विश्वकर्मा ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में एक मकान पर असामान्य संख्या में मतदाता दर्ज है उसकी सूची मंगवाकर जांच की जा रही है।



