Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

दिगंबर जैन समाज द्वारा हर्ष ,उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया क्षमा वाणी एवं वर्णी जयंती दिवस


टीकमगढ़। भगवान महावीर बाल संस्कार केंद्र में दिगंबर जैन समाज द्वारा बड़े हर्ष , उत्साह ,उमंग के मनाया गया क्षमा वाणी पर्व एवं वर्णी जयंती दिवस पर हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमधर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी कार्यक्रम पूज्य 108 श्रमण महामुनि सोम्य सागर जी एवं जैयंत सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए

जिसमें पूर्व आबकारी मंत्री एवं वर्तमान विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला, नगर पालिका अध्यक्ष  अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक शामिल रहे

क्षमा वाणी पर्व पर विधायक यादवेंद्र सिंह ने कहा कि क्षमा तो सभी कर देते हैं क्षमा मांगना बहुत बड़ी बात है यह पर्यूषण पर्व पर हम सभी से क्षमा मांगते हैं ,क्षमा करते हैं 


       पप्पू मलिक ने कहा कि हमारा मुस्लिम समाज में जन्म हुआ है हमारे पिता ने क्षमा को धारण करना सिखाए आप जैसे मुनि और गुरुओं का आशीर्वाद मिला तो हम आज इतनी ऊंचाइयों को छू रहे हैं

वर्णी जयंती पर काशीराम असाटी बड़ागांव ने कहा कि हमने वर्णी जी के ऊपर पी.एच.डी की है उन्होंने कहा कि वर्णी जी ने असाटी समाज में होते हुए जैन धर्म का अध्यन किया समाज सुधार का कार्य किया हमारी नजर से वह योग पुरुष के सूत्रधार हैं वर्णी जी महात्मा गांधी और विनोबा भावे से कम नहीं है इसके बाद ईशानिका फाउंडेशन एवं आसरा गौ सेवा केंद्र ,माननीय संवेदना समिति एवं उपस्थित सभी पत्रकार अनेक गणमान्य नागरिक को मूवमेंट, माला, पट्टी पहनकर सम्मानित किया गया

जनता जी ने बताया कि इसके तुरंत बाद महाराज श्री से प्रवचन के लिए निवेदन किया

      महाराज श्री ने प्रवचन में कहां की वर्णी जी के उत्थान में चिरौंजा वाई ने विशेष और अहम भूमिका निभाई और वर्णी जी को बहुत ऊंचाइयों तक भेजा

मंच का संचालन डॉक्टर धर्मेंद्र जैन ने किया  

  एवं उपस्थित अतिथियों और जन समुदाय का आभार व्यक्त श्रीमती रश्मि गोयल एवं मनोज मडवैया ने किया

 इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग साक्षी बने और अंत में सभी ने एक दूसरे से क्षमा मांगी


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad