टीकमगढ़। प्रधानमंत्री श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत मध्य प्रदेश में पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक–निजी भागीदारी मॉडल पर 54 शहरों और पर्यटन स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्री परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
विगत दिनों भाजपा नेता विकास यादव की मांग पर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा में पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा था। मंगलवार को आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में इस सेवा को हरी झंडी मिल गई।
नई योजना के तहत सभी हवाई अड्डों, हेलीपैड एवं हवाई पट्टियों के बीच निजी ऑपरेटर द्वारा चयनित स्थलों पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। निजी ऑपरेटर प्रति सेक्टर में सिंगल या डबल इंजन वाले न्यूनतम 6 सीटर हेलीकॉप्टर का संचालन करेंगे। इसके जरिए प्रमुख शहरों, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों तथा इको-टूरिज्म स्थलों के लिए त्वरित परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
इस महत्वपूर्ण निर्णय के अंतर्गत ओरछा और टीकमगढ़ को भी शामिल किया गया है। ओरछा एवं टीकमगढ़ को मिली इस सौगात पर भाजपा नेता विकास यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया।


