0 पुलिस उप महानिरीक्षक बांदा और पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
शुभ
न्यूज महोबा। ग्राम बवेडी में एक ग्रामीण के मकान में अज्ञात बदमाश घुस गए
और सो रहे परिजनों को बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए करीब
साढे़ सात लाख रुपये के आभूषण और 50 हजार रुपये नकदी लेकर चंपत हो गए। चोरी
करते समय बंधक बनी महिलाओं ने शोर शराबा मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने
उनके मुंह में कपड़ा ठूस दिया। शुक्रवार की सुबह पीड़ित की सूचना पर पहुंची
पुलिस ने घटना की जांच करते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर
उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक
बांदा और पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
थाना
कबरई अंतर्गत आने वाले ग्राम बवेडी निवासी जगराम सिंह यादव परिजनों के साथ
छत पर सो रहा था और परिवार की कुछ महिलाएं आंगन में सो रही थी। तभी
बदमाशों ने घर को निशाना बनाते हुए दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया, तभी
आंगन में सो रही एक महिला की नींद खुल गई और चोरों को देखकर चिल्लाने का
प्रसास करने लगी तभी बदमाशों ने बंधक बनाकर उसके मुंह में कपड़ा ठूस कर चोरी
की घटना को अंजाम देने में लग गए। इसके बाद घर की छोटी बहू को कुछ आवाज
सुनाई दी। जब वह कमरे में गई तो वहां बदमाश चोरी कर रहे थे। महिला ने विरोध
किया तो बदमाशों ने उसके भी मुंह कपड़े से दबा दिया और एक कमरे में बंद कर
दिया।
बदमाश सोने चांदी के लगभग 7.5 लाख आभूषण और 50 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद छोटी बहू ने चीख पुकार कर अन्य परिजनों को जगाया, लेकिन तब तक बदमाश अपना काम कर भाग चुके थे। पीड़ित ने बताया कि उक्त नकदी पीड़ित के भाई ने एक दिन पहले लकड़ी बेचकर घर में रखी हुई थी और उन्हें कुल सात से आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सिटी पुलिस और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमों को गठित कर दिया है।
