0 उर्स के मौके पर कमेटी द्वारा मजारों पर लंगर का इंतजाम कर तबर्रूख किया वितरित
शुभ न्यूज महोबा। नगर की सरजमी पर आराम फरमा रहे हजरत कुतुब कत्ताल शाह रहमतुल्लाह अलैह, हजरत नसीरुद्दीन शाह, हजरत कासिम शहीद व हजरत अहमद जंगी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। अकीदतमंदों ने तीनों मजारों पर पर पहुंचकर फातिहा पढ़ी और मन्नते मानी। उर्स दौरान मुस्लिम भाईयों के अलावा हिन्दू भाईयों ने भी मजारों पर शिरकत कर दुआएं की तो वहीं मजार पर महिलाओं की भी भारी भीड़ जुटी। शनिवार को सारा दिन उर्स के मौके पर लोगों के आने जाने का सिलसिला लगा, जिन्हें लंगर भी वितरित किया गया।
शहर के कीरत सागर के समीप स्थित हजरत हाजी कुतुब कत्ताल साहब के सालान उर्स के मौके पर मजार पर खासी भीड़ उमड़ी। अकीदतमंदों ने उर्स से पूर्व मजार परिसर में बिजली की आकर्षक सजावट की रोशनी से जगमगा दिया था। गुरूवार को चादर जुलूस निकाला गया जो प्रमुख मार्गों से होता हुआ मजार परिसर पर पहुंचा और ईशा की नमाज के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे संदल की रस्म हुई और इसके बाद फातिहा और दुआ मांगने का सिलसिला जारी हुआ जो देर रात तक चलता रहा। शनिवार को दोपहर बाद मजार परिसर में कमेटी व अन्य अकीदतमंदों द्वारा लंगर का आयोजन किया गया, जहां पर कुल की फातिहा के बाद आए हुए लोगों में तवर्रूख वितरित किया गया।
इसी तरह मोहल्ला मुकेरीपुरा में शाही मस्जिद के समीप बने हजरत नसीरुद्दीन शाह और हजरत अहमद जंगी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर संदल के साथ सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया, जहां पर मजार कमेटी द्वारा चादर जुलूस, लंगर और तकरीर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार मोहल्ला पठानपुरा में हजरत कासिम शहीद रहमतुल्लाह अलैह के मजार के सालान उर्स के मौके पर सभी लोगों ने पहले चादर जुलूस निकाला, जो परंपरागत मार्गों से होता हुआ मजार ए अकदस पर पहुंचा, जहां पर सभी लोगों ने चादर चढ़ाने के बाद फातिहा पढ़ी और दुआएं मांगी। फातिहा के बाद तकरीर का आयोजन किया गया, जहां पर मौलाना ने खिताब करते हुए हजरत मोहम्मद साहब के बताए गए रास्ते पर चलकर जिंदगी बसर करने का संदेश लोगों तक पहुंचाया। शहर के चार मजारों का एक ही दिन उर्स होने से अकीदमंदों की सभी मजार ए अकदस पर खासी भीड़ उमड़ी।
