Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद समारोह की आतीशबाजी और सांस्कृति कार्यक्रमों से किया गया शुभारंभ



0 जिला स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 495 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
0 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से प्रशांत दिबियापुर व बालिका वर्ग में संध्या झांसी रही अव्वल

फोटो एमएएचपी 04, 05 परिचय- दौड़ प्रतियोगिता में भागते प्रतिभागी व मंचाशीन अतिथि।
शुभ न्यूज महोबा। 36वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का जिला स्टेडियम में विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक अयोध्याप्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय खेलकूद समारोह में शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर व विशिष्ट अतिथि जिला पर्यटन एवं संस्कृति अधिकारी चित्रगुप्त ध्वजारोहण कर किया गया। शुभारंभ के मौके पर स्टेडियम आतिशबाजी गुब्बारे उड़ाकर और लोगों की तालियों से गूंजता रहा साथ ही तमाम जिलों से आए करीब 495 प्रतिभागियों के अलावा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के स्काउट गाइड बैंड की धुन के साथ मैदान में मार्च पास कर अतिथियों को सलामी दी तो वहीं छात्राओं ने शुभारंभ की बेला पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत देकर समारोह में चार चांद लगा दिए। 


खेलकूद समारोह में अखिल भारतीय खेलकूद समारोह की स्वर्ण पदक विजेता संध्या राजपूत झांसी और अखिल भारतीय खेलकूद समारोह की कांस्य पदक विजेता राशि कश्यप कानपुर ने जलती हुई मसालों के साथ खेल परिसर का तेज गति में भ्रमण कर कार्यक्रम का आगाज किया। अंडर 14 बालिका वर्ग की गोला फेंक में अदिति दिवियापुर ने प्रथम स्थान, मरियम फतेहपुर ने द्वितीय तथा छवि राजपूत जालौन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की लंबी कूद में बांदा से आए लक्ष्मी प्रसाद ने प्रथम स्थान झांसी के प्रिंस ने द्वितीय तथा कन्नौज के अर्चित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में बांदा के आशुतोष ने प्रथम स्थान दिबियापुर के नैतिक ने द्वितीय व बांदा के आदित्य तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में प्रशांत दिबियापुर ने पहला,  फतेहपुर के मयंक ने दूसरा तथा कन्नौज के शिवांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में संध्या झांसी प्रथम स्थान गौरी जालौन द्वितीय व विधि केसरवानी कानपुर तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में श्यामजीत कन्नौज अव्वल रहे, जबकि दूसरा स्थान राज सहरिया झांसी व सौरभ फतेहपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ नैंसी राजपूत झांसी, आरुषि सिंह हमीरपुर शताक्षी हमीरपुर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक वर्ग की लंबीकूद में ध्रुव कुमार कन्नौज प्रथम स्थान हर्ष कुशवाहा झांसी द्वितीय स्थान व संस्कार जालौन तृतीय स्थान पर रहे। 



खेलकूद प्रतियोगिता में दिवियापुर, कानपुर, कन्नौज, जालौन, हमीरपुर, बांदा फतेहपुर एवं झांसी जिले से आए 495 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में लक्ष्मीकांत बाजपेई झांसी, शैलेंद्र सिंह यादव झांसी, जितेंद्र त्रिपाठी कन्नौज, घनश्याम शुक्ला बांदा, संतोष चिरगांव, नरेंद्र सिंह सेंगर चरखारी, सुधीर कानपुर, शिशिर पाठक फतेहपुर, अनूप खरे, महरौनी धर्मेंद्र बरुआसागर उपस्थित रहे। खेलकूद प्रतियोगिताओं की रुपरेखा प्रांतीय शरीरिक प्रमुख कानपुर राकेश बधवार द्वारा बनाई गई। जिला क्रीडाअधिकारी संदीप गुप्ता, विद्या भारती संभाग निरीक्षक शिवकरण, कानपुर संभाग के संभाग निरीक्षक अजय, जिला वनाधिकारी नरेंद्र सिंह ने मंच की शोभा बढाई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह द्वारा खेलकूद समारोह के आयोजन में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन संगीताचार्य पंडित जगप्रसाद तिवारी ने किया। इस मौके पर प्रभाकर त्रिपाठी सह प्रांत शारीरिक प्रमुख कानपुर प्रांत, पूर्व प्रधानाचार्य समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, साईं कालेज के प्राचार्य डॉ. लालचंद्र अनुरागी, एडवोकेट लायक सिंह परिहार, अरुण उपाध्याय, अर्चना वर्मा, जगदीश के अलावा आचार्य, छात्र छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad