टीकमगढ़। नगर के जैन समाज ने नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक का सम्मान किया। यह सम्मान जग्गा चौराहे स्थित महावीर पार्क के सौंदर्यीकरण एवं साफ-सफाई के कार्य के साथ ही नंदीश्वर कॉलोनी में सीवर पाइप लाइन डलवाकर गंदगी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए किया गया। शुक्रवार को लक्ष्मी टाकीज स्थित जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में जैन समाज के लोगों ने नपा अध्यक्ष को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही जैन समाज ने कहा कि लंबे समय से महावीर पार्क की बदहाली और गंदगी की समस्या को लेकर चिंता बनी हुई थी। वहीं नंदीश्वर कॉलोनी के लोग गंदगी और सीवर की समस्या से परेशान थे। नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयास से दोनों समस्याओं का निराकरण हुआ है, जिससे नागरिकों को बड़ी राहत मिली है।
हमारा दायित्व नागरिको को मिले मूलभूत सुविधाएं- नपाध्यक्ष मलिक
वही नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक का कहना है कि नगर पालिका का दायित्व है कि नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। महावीर पार्क का सौंदर्यीकरण और कॉलोनियों की साफ-सफाई हमारी प्राथमिकता रही है। सीवर पाइप लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर नंदीश्वर कॉलोनी के लोगों को राहत दी गई है। आने वाले दिनों में और भी विकास कार्य कराए जाएंगे।
नपा अध्यक्ष हो तो ऐसा- जैन समाज
वही जैन समाज का कहना है कि जैन समाज नगर के विकास कार्यों में हमेशा सहयोग करता रहा है। महावीर पार्क का सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई नगर के लिए महत्वपूर्ण थी। नंदीश्वर कॉलोनी की समस्या भी वर्षों से चली आ रही थी। नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने इसे गंभीरता से लिया और त्वरित समाधान कराया। इसके लिए समाज की ओर से उनका आभार प्रकट करते हुए सम्मानित किया गया है।

