Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

धर्म परिवर्तन नहीं करने पर दी धमकी, हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस थाने का किया घेराव कार्यवाही के आश्वासन पर शांत हुआ आक्रोश , बड़ागांव धसान का मामला


चरण सिंह बुंदेला,बड़ागांव धसान। धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाए जाने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर हिंदूवादी संगठन भड़क गए और बुधवार को पुलिस थाने का घेराव कर कार्यवाही किए जाने की मांग करने लगे। विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंचे और नारेवाजी करने लगे। पुलिस थाना परिसर में घेराव जैसी स्थिति निर्मित हो गई ।मामले को लेकर भड़के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल के साथ एसडीओपी राहुल कटरे पुलिस थाने पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को आरोपित पर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया ,तब कहीं माहौल शांत हुआ । विहिप ,बजरंग दल के साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे । विहिप के प्रांतीय मठ मंदिर प्रमुख राजकुमार पाठक ,विहिप के बड़ागांव प्रखंड अध्यक्ष राम जी असाटी ,सूरज नामदेव ,सह संयोजक, सूरज श्रीवास्तव, संयोजक ,राहुल ताम्रकार ,राम बिहारी पांडे, सत्यम सोनी, संजय तिवारी ,विवेकानंद तिवारी ,जेपी कटारे ,शांतनु श्रीवास्तव ,दीपक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस थाने पहुंचे और आरोपित पर कार्यवाही किए जाने की मांग रखी। फरियादी के आवेदन पर कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। पुलिस थाने में घेराव जैसी स्थिति निर्मित होने पर एसडीओपी राहुल कटरे ने आक्रोशित भीड़ को समझाइए देते हुए कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर भीड़ शांत हुई ।


                    

यह है मामला 

चाट, फुलकी का ठेला लगाने वाले राकेश साहू पर एक मुस्लिम युवक द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने का दबाव बनाया गया। राकेश साहू ने पुलिस थाने में दिए आवेदन में मुस्लिम युवक का नाम उल्लेखित करते हुए बताया कि नामजद युवक करीब 6 महीने से उस पर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने का दबाव बना रहा है। आवेदन ने बताया कि 6 महीने पहले उक्त मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन किए जाने का दबाव बनाया ।लेकिन उसकी बात नहीं मानी, बताया कि 1 सितंबर को जब वह फुलकी ,चाट का हाथ ठेला लेकर जा रहा था तभी उक्त मुस्लिम युवक अपने दो साथियों के साथ चार पहिया वाहन से आया और हाथ ठेला के सामने वहां खड़ा कर गालियां देते हुए कहने लगा कि यदि तू मुस्लिम नहीं बना तो जान से मार देंगे तथा यह भी कहा कि यदि बड़ागांव में रहना है तो मुस्लिम बनना होगा । उसने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने बताया कि उक्त घटना की रिपोर्ट उसने 2 सितंबर को पुलिस थाने में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की ।


                 ‌

इनका कहना है 


 मामला गंभीर है ,घटना की बारीकी से जांच की जा रही है ,इस मामले में जांच पश्चात , तथ्यों के आधार पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

राहुल कटरे 

एसडीओपी टीकमगढ़


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad