छतरपुर। पिछले दिनों रामपाल महाराज के जन्मदिन पर उनके शिष्य मंडल द्वारा शहर में लगाए गए बैनर पोस्टरों को कुछ असमाजिक लोगों द्वारा फाड़ दिया गया था, जिसको लेकर उनके शिष्य मंडल में नाराजगी है। मंगलवार को शिष्य मंडल ने शहर के कोतवाली और सिविल लाइन थाना में आवेदन देकर उक्त कृत्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। थाने में आवेदन देने पहुंचे रामपाल महाराज के शिष्य खूबचंद यादव ने बताया कि गत 6 से 8 सितंबर तक सभी शिष्यगणों ने रामपाल महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के लिए शहर में बैनर-पोस्टर लगाए थे, जिन्हें कुछ असमाजिक लोगों द्वारा फाड़ दिया गया। श्री यादव ने कहा कि रामपाल महाराज सभी धर्मों को समान मानते हैं, और साल में लगभग 6 समागम आयोजित करते हैं, जिसमें दहेज-मुक्त विवाह, रक्तदान और नेत्रदान जैसी सामाजिक सेवाएं दी जाती हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर पोस्टर फाड़ दिए साथ ही उन्हें सनातन धर्म के खिलाफ बताते हुए देवी-देवताओं की पूजा छुड़वाने का आरोप लगाया। खूबचंद यादव ने कहा कि हम किसी से बैरभाव नहीं रखते, लेकिन ऐसी घटनाओं से असामाजिकता फैलती है, इसलिए दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
रामपाल महाराज के पोस्टर फाडऩे वालों पर कार्रवाई की मांग
September 16, 2025
छतरपुर। पिछले दिनों रामपाल महाराज के जन्मदिन पर उनके शिष्य मंडल द्वारा शहर में लगाए गए बैनर पोस्टरों को कुछ असमाजिक लोगों द्वारा फाड़ दिया गया था, जिसको लेकर उनके शिष्य मंडल में नाराजगी है। मंगलवार को शिष्य मंडल ने शहर के कोतवाली और सिविल लाइन थाना में आवेदन देकर उक्त कृत्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। थाने में आवेदन देने पहुंचे रामपाल महाराज के शिष्य खूबचंद यादव ने बताया कि गत 6 से 8 सितंबर तक सभी शिष्यगणों ने रामपाल महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के लिए शहर में बैनर-पोस्टर लगाए थे, जिन्हें कुछ असमाजिक लोगों द्वारा फाड़ दिया गया। श्री यादव ने कहा कि रामपाल महाराज सभी धर्मों को समान मानते हैं, और साल में लगभग 6 समागम आयोजित करते हैं, जिसमें दहेज-मुक्त विवाह, रक्तदान और नेत्रदान जैसी सामाजिक सेवाएं दी जाती हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर पोस्टर फाड़ दिए साथ ही उन्हें सनातन धर्म के खिलाफ बताते हुए देवी-देवताओं की पूजा छुड़वाने का आरोप लगाया। खूबचंद यादव ने कहा कि हम किसी से बैरभाव नहीं रखते, लेकिन ऐसी घटनाओं से असामाजिकता फैलती है, इसलिए दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
Tags

