एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन, प्रशासन हुआ अलर्टनौगांव। कॉक्स इंडिया लिमिटेड शराब फैक्ट्री से निकलने वाले वेस्टेज कचरे की दुर्गंध से नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। सुबह-शाम की इस बदबू से लोग परेशान हैं और स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में भाजपा, गरबा समिति और कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिया।
ज्ञापन सौंपे जाने से शराब फैक्ट्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया। लोगों ने बताया कि फैक्ट्री से निकलने वाला वेस्टेज, जिसमें सड़ा हुआ अनाज और केमिकल मिश्रित होता है, उसे फैक्ट्री क्षेत्र के बाहर सूखने के लिए डाल दिया जाता है। सूखने के बाद इसे पशु आहार या अन्य सामग्री बनाने के लिए भेजा जाता है, लेकिन इस प्रक्रिया से निकलने वाली दुर्गंध इतनी तेज है कि सुबह-शाम मॉर्निंग वॉक करने वालों को घबराहट, जलन और बीमारी हो रही है। यह बदबू चार-पांच किलोमीटर दूर चंद्रपुर, शिकारपुरा, चांदोरा, नौगांव, दोरिया, खम्मा, रावतपुरा और धवर्रा जैसे गांवों तक फैल रही है। जनसुनवाई में सबसे पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सोनकिया ने एसडीएम बृजभान पटेल को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद गरबा महोत्सव समिति के सदस्यों ने और फिर नगर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एसडीएम बृजभान पटेल, एसडीओपी अमित मेश्राम और तहसीलदार शाहिद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

