टीकमगढ़। जिले में नई ट्रेन सेवाओं की मांग को लेकर मानवीय संवेदना समिति ने व्यापक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। रविवार को समिति के कार्यकर्ता पर्युषण पर्व के समापन अवसर पर नजरबाग पहुंचे और बड़ी संख्या में लोगों से हस्ताक्षर कराए। इससे पहले शनिवार को अस्पताल चौराहे तथा 2 सितंबर को कटरा बाजार चौराहे पर भी अभियान चलाया गया था।
10 हजार हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य
समिति के अध्यक्ष मनीराम कठेल ने बताया कि अभियान का उद्देश्य करीब 10 हजार हस्ताक्षर एकत्रित कर रेलवे प्रशासन को सौंपना है। उन्होंने कहा कि खजुराहो भोपाल महामना एक्सप्रेस का समय सुबह किया जाए ताकि यात्री 11 बजे तक भोपाल पहुंचकर अपने शासकीय कार्य कर सकें। शाम को यही ट्रेन भोपाल से खजुराहो के लिए रवाना हो जिससे यात्रियों को सुविधा मिले।
नई ट्रेनों की मांग भी तेज समिति ने कई अन्य नई ट्रेन सेवाओं की भी मांग की है। इनमें प्रमुख रूप से
उज्जैन हावड़ा ट्रेन टीकमगढ़ छतरपुर होकर
अजमेर लखनऊ ट्रेन टीकमगढ़ होकर
जबलपुर वैष्णो देवी ट्रेन खजुराहो छतरपुर टीकमगढ़ होकर
इन ट्रेनों की मांग को लेकर आमजन ने भी व्यापक समर्थन जताया है।
अभियान को मिल रहा जनसमर्थन
हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी कर अपनी सहमति दर्ज की। इस अवसर पर मनीराम कठैल विनोद राय इरफान अहमद कैलाश नारायण खरे नरेन्द्र जनता और जिनेन्द्र घुवारा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

