शुभ न्यूज महोबा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाइक चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा के तहत 1 सितंबर से 30 सितम्बर तक नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व जिले के आला अधिकारी और जिला सड़क सुरक्षा समिति के समन्वय से संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बिना हेलमेट के बाइक चालकों को फ्यूल देने की मनाही है, बावजूद इसके शहर के कुछ पेट्रोल पंप कर्मचारी इस अभियान का पालन न करते हुए बिना हेलमेट लगाए चालकों की बाइक में पंट्रोल भर रहे है।
सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान जिले में प्रभावहीन साबित होता नजर आ रहा है। बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल न दिए जाने के आदेश लागू किए गए साथ ही जागरूकता लाने के लिए इसके बैनर भी पंप पसिर में लगाए गए हैं, बाजवूद इसके शहर के बीचों बीच स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी इसका पालन न करते हुए बिना हेलमेट लगाए अपने सगे संबन्धियों और पहचान वाले चालकों की बाइक में पेट्रोल डालकर अभियान की इतिश्री कर रहे हैं। पंप कर्मी कुछ बाइक चालकों को टोक रहे हैं तो किसी को बिना हेलमेट के फ्यूल दे रहे हैं।
एक मामला शहर के रोडवेज के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप में देखा गया, जहां पर एक कर्मी बिना हेलमेट के पेट्रोल देने से मना कर रहा है तो दूसरा पंप कर्मचारी रोक के बाद भी बिना हेलमेट लगाए परिचित चालक की बाइक में पेट्रोल भर रहा है, तभी एक बाइक चालक पेट्रोल भरवाने आया तो उसे मना कर दिया और जब उसने बिना हेलमेट के दूसरी बाइक में फ्यूल डालने की बात की तो कर्मी ने जहां चाहो वहां शिकायत कर दो की बात कहकर बाइक चालक को भगा दिया। शहर के समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों ने नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान को सभी पर लागू करते हुए नियमों का पालन किए जाने की मांग की है।
कुछ पंप कर्मचारी परिचित बाइक चालकों को बिना हेलमेट के फ्यूल देकर अभियान की उड़ा रहे धज्जियां
September 07, 2025
Tags
