Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा


अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की शिनाख्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा/ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में डीएम की अनुपिस्थति में उपजिलाधिकारी आदेश सिंह को सौपा। सात सूत्रीय ज्ञापन में मान्यता-प्राप्त पत्रकारों की तरह ही ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने, बीमा योजना में शामिल किए जाने, पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज करने से पूर्व राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच किए जाने सहित सात मांगे उठाई हैं।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मांग उठाई कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में शासन की ओर से अन्य संगठनों की भांति कार्यालय के लिए भवन का आवंटन दारुलसफा या ओसीआर में किया जाए, जिससे सुदूर जनपदों से आने वाले पत्रकारों को रुकने तथा प्रदेश स्तरीय बैठके करने की समस्या का निदान हो सके । बताया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ही ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए, ताकि वह और उनका परिवार मुफ्त कैशलेश इलाज करा सके। इस योजना में केवल अखबारों में कार्यरत संवाददाताओं को शामिल किया जाए, जिनकी सूची जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाए साथ ही लंबे समय से आंचलिक पत्रकारिता कर रहे 60 वर्षीय वरिष्ठ ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए, और इनकी सूची भी जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से तैयार की जाए।
ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से जांच की जाए, ताकि पत्रकारों का अनावश्यक उत्पीड़न रोका जा सके। राज्य एवं जिला स्तर पर स्थायी समिति की भांति तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठकें कराई जाएं। शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी संबंधित तहसील अध्यक्षों को भीशामिल किया जाय। प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तत्काल पांच लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए, ताकि शोक ग्रस्त परिवार को संकट की घड़ी में सहारा मिल सके इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की शिनाख्त कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इसके लिए जिला स्तर पर स्थायी समिति की बैठक बुलाकर असली और फर्जी पत्रकारों की पहचान की जाए तथा चिन्हित व्यक्तियों को नोटिस देकर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस खान, जिला अध्यक्ष जमाल अहमद कादरी, जिला महामंत्री देवेंद्र अरजरिया, महेश नायक, तौसीफ खान, अजय व्यास, हरि सिंह वर्मा, महेश सोनी, समीर पठान, इखलाक अहमद, इलियास, रामगोपाल अग्रवाल ,अजय अग्रवाल, धर्मेंद्र, फैजान अली सहित संगठन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad