टीकमगढ़।आज स्थानीय ग्वालियर पब्लिक स्कूल में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अध्यनरत खिलाड़ियों को उत्कृष्ट उपलब्धि पर सम्मान किया, विधार्थीयों को टिप्स दी व बच्चों के साथ पौधारोपण किया, साथ में वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा स्वप्निल तिवारी , सावरकर मंडल अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव व वरिष्ठ नेता अरविंद खटीक सहित स्कूल संचालक कैलाश श्रीवास्तव , मनीष श्रीवास्तव , स्कूल स्टाफ व विधार्थीगण उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने विधार्थीयों से कहा कि छोटी-छोटी उपलब्धि व प्रतियोगिता से ही एक बड़े लक्ष्य तक मार्ग तय होता है , हमें किसी हार से धबराना नहीं चाहिए बल्कि दुगनी मेहनत -लगन के साथ कोशिश करनी चाहिए यही सफलता के मूल मंत्र है।
!! शुभ न्यूज़ टीकमगढ़ !!
मो +91 9424573863 !!

