छतरपुर। यातायात सप्ताह के तहत मंगलवार की शाम सागर रोड पर ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत और जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह ने लोगों को मुफ्त हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। अभियान का उद्देश्य हेलमेट के महत्व को समझाना और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता फैलाना था। जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह ने बताया कि यातायात सप्ताह के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई की बजाय समझाइश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे तक करीब 15 चालकों को मुफ्त हेलमेट दिए गए, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि 8 से 28 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को हेलमेट के फायदे बताए जा रहे हैं। विशेष रूप से दुपट्टा बांधने वाली महिलाओं को हेलमेट पहनने की सलाह दी गई और हेलमेट बैंक की जानकारी भी साझा की गई। दोनों अधिकारियों ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग का आग्रह किया।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

