Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

भारतीय किसान संघ व विधुत विभाग के साथ हुई विभागीय समंवय बैठक


टीकमगढ़। विद्युत विभाग व भारतीय किसान संघ के साथ एक विभागीय बैठक का आयोजन विद्युत विभाग के सभाकक्ष में किया गया जिसमें अधीक्षण अभियंता एस. के. त्रिपाठी व समस्त स्टाफ द्वारा भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया इसके बाद अधीक्षण अभियंता एस. के. त्रिपाठी ने विभागीय जानकारी से अवगत कराया इसके बाद जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने कहा कि विभागीय बैठक से विभाग व किसानों के बीच मध्यस्थता का काम भारतीय किसान संघ करता है इस तरह से किसान व विभाग एक दूसरे के सहयोगी की भूमिका में कार्य करते है आगे आने वाला समय बहुत चुनौतीपूर्ण है इसलिए अभी से विभाग तैयारी कर ले भारतीय किसान संघ ने कुछ समस्याओं से भी अधीक्षण अभियंता को अवगत कराया जिन्हें तत्काल प्रभाव से हल कराने की बात कही ये समस्याएं थी तहसील दिगौड़ा के ग्राम बछौड़ा से खरोई की बड़ी लाइन 11 के. वी. के 4-5 खंभा लटक गए है । इससे दुर्घटना की सम्भावना बनी है, तहसील दिगौड़ा के ग्राम देवखा में खेत के बीच से विधुत की लाइन नीचे से है जिससे किसानों के खेत पर जुताई के लिए ट्रेक्टर नही निकल पाता जिसे सुधारा जाए, तहसील दिगौड़ा के ग्राम खरोई में जो नोटिस दिए गए है उनमें इसकी जांच कराई जाए।, तहसील बड़ागांव धसान के ग्राम भैंसवारी के किसान हल्के तनय खुमान पाल के बिल का नोटिस उन्हें 20 वर्ष बाद दिया गया जबकि वो भैंसवारी 40 वर्ष पूर्व ही गांव छोड़कर ग्राम अस्तौन टीकमगढ़ में निवास कर रहे। इसकी जांचकर दोषियों पर कार्यवाही की जाए।, तहसील टीकमगढ़ ग्राम करमारई में सड़क किनारे विधुत केविल क्षतिग्रस्त व नीचे लटक रही है जिसे ठीक कराया जाए।, तहसील टीकमगढ़ के ग्राम हरपुरा हंसरऊ के माध्यमिक विद्यालय के पास रोड पर लाइन नीचे लटक रही है इसकी ऊंचाई बढाई जाए।, तहसील जतारा के ग्राम टानगा में लाइन के गुच्छे के गुच्छे डले है इन्हें हटवाया जाए।, तहसील टीकमगढ़ के ग्राम अस्तौन के सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाकर आसपास के सभी ग्रामों को इससे जोड़ा जाए।, तहसील टीकमगढ़ सगरवारा से अस्तौन के बीच खंभा से खंभा लाइन की दूरी अधिक होने के कारण लाइन टूट जाती है यहां अतिरिक्त खंभे बढ़ाए जाए।, तहसील पलेरा के ग्राम रामनगर बुजुर्ग में 3 विधुत ट्रांसफार्मर लंबे समय से खराब पड़े जिन्हे बदला जाए।, खराब विधुत ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे में बदला जाए।, तहसील दिगौड़ा के ग्राम बर्माडांग के अमर सिंह घोष का 3 एच. पी. का कनेक्शन जल्द किया जाए।, तहसील टीकमगढ़ के ग्राम बम्होरी नगदा की लाइन को गुदनवारा से हटाकर अस्तौन फीडर से जोड़ा जाए।, तहसील दिगौड़ा के ग्राम खरोई में विधुत मीटर लगाए जाए।, तहसील टीकमगढ़ के ग्राम पाण्डेर व चरपुंआ का विधुत ट्रांसफार्मर बदलवाया जाए।, तहसील लिधौरा ग्राम छिपरी में तिजू कुशवाहा व मिठ्ठू लाल नायक का विधुत ट्रांसफार्मर बदलवाया जाए।, तहसील दिगौड़ा के ग्राम दुश्यारा की लाइन पुरानी होने के कारण बार बार टूट जाती है इसे बदली जाए व विधुत के 3 एच पी के कनेक्शन 5 एच पी के कर दिए गए है जिन्हे 3 एच पी का ही किया जाए।, तहसील खरगापुर के ग्राम दूवदेई के किसान सावंत सिंह परमार का खराब पड़ा विधुत ट्रांसफार्मर बदलवाया जाए ।

इस बैठक में भारतीय किसान संघ ऊर्जा आयाम प्रमुख संतोष राजपूत, टीकमगढ तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती, दिगौड़ा तहसील अध्यक्ष फूल सिंह घोष, राजू नायक , हल्के पाल, कार्यपालन अभियंता टीकमगढ़ सुधीर सोनी, कार्यपालन अभियंता जतारा रविंद्र कुमार पटेल, कनिष्ठ यंत्री नितिन बाथम, शुभम त्यागी, प्रशांत खरे, दिनेश कुमार अहिरवार, सोहम निर्यावल, प्रवम समेले, जितेंद्र जाटव, पुष्पेंद्र राय, आर. के. , प्रशांत खरे, इंजी. विशाल तोमर, आशुतोष रावत सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad