0 तालाब में डूबे युवक का सुराग न लगने पर परिजनों ने कानपुर सागर हाईवे पर लगाया जाम
शुभ न्यूज महोबा। कस्बा कबरई में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए एक व्यक्ति तालाब से कमल का फूल तोड़ने के लिए गया था और गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की बड़ी मसक्कत के बाद भी व्यक्ति को कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह नाराज परिजनों और मोहल्ले वासियों ने कानपुर सागर नेशनल हाईवे पर जाम लाकर जल्द से जल्द व्यक्ति को ढूंढे जाने की मांग उठाई। जाम लगाए जाने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई और पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को खोला गया।
कस्बा कबरई के सुभाष नगर निवासी राकेश (45) गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए पास बने तालाब से कमल का फूल लेने के लिए गया था। कमल का फूल लेते समय वह गहराई में चला गया, जिससे वह डूब गया। तालाब किनारे बैठे कुछ लोगों ने राकेश के डूबने की सूचना परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही तालाब में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और गोताघोरों द्वारा कई घंटों तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया देर शाम तक डूबे व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग सका । रविवार की सुबह एक बार फिर पुलिस ने स्थानीय गोताघोरों की मदद से तालाब में डूबे व्यक्ति की खोज शुरू कर दी है।
तालाब में डूबे व्यक्ति का कोई सुराग न मिलने पर रविवार की सुबह राकेश के परिजनों और मोहल्ले वासियों ने थाना कबरई के बाहर कानपुर सागर हाईवे पर बैठकर जाम लगा दिया। जाम लगाए जाने से हाईवे के दोनो तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाया और युवक की तलाश में कोई की न छोड़ने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर दो घंटे बाद हाईवे पर बैठे लोगों ने जाम खोल दिया, जिससे यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी। पुलिस गोताखोर की मदद से तालाब में राकेश की खोज कर रही है। घटना से पूरे मोहल्ले में शोक का वातावरण निर्मित हो गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
