0 परीक्षा की पहली पाली में 1487 तथा दूसरी पाली में 1485 परीक्षार्थी रहे उपस्थित
शुभ न्यूज महोबा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ/आरएफओ) परीक्षा जिले में दो पालियों में शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन तरीके से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने सुरक्षा और निगरानी के व्यापक इंतज़ाम किए। परीक्षा दौरान जिलाधिकारी गजल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह सहित अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। परीक्षा में 3727 परीक्षार्थियों शामिल रहे, जिसमें पहली पाली में 1487 उपस्थित तथा 2240 अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 1485 परीक्षार्थी उपस्थित व 2245 अनुपस्थित रहे।
यूपीपीसीएस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंच गए। परीक्षार्थियों की गेट पर परीक्षा कार्मिकों ने चेकिंग की। इसके बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों ने समय से केंद्रों में पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रश्नपत्र हल किया। परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए शिक्षक मुस्तैदी के साथ घूम घूम कर निगरानी करते रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपनी अपनी गाड़ियों से परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते दिखाई दिए। परीक्षा के चलते रविवार को अवकाश का दिन होने के बाद भी शहर की गलियो सड़कों पर परीक्षार्थियों के चलते खासी चहल पहल दिखाई दी। परीक्षार्थियों को पाठ्य पुस्तकें और आपत्तिजनक वस्तुओं को परीक्षा केंद्र के बाहर जमा करा दी गई। परीक्षा देने के बाद टोकन दिखाने पर वस्तुओं को वापस किया गया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान परीक्षा केन्द्रों पर साफ सफाई, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्थाओं की सघन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा सभी व्यवस्थाएं बेहतर रहे। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान पुलिस बल को सतर्क एवं संवेदनशील रहते हुए केंद्रों की परिधि में किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था न होने देने तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिले में बनाए गए कुल 09 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संपन्न कराई गई, जिनमें लगभग 3727 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे तथा फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों द्वारा लगातार निगरानी की गई। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ यातायात एवं पीआरवी वाहनों की सक्रिय व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।
इंसेट
पुलिस ने छह भटके परीक्षार्थियों पहुंचा परीक्षा केंद्र
रविवार को यूपीपीसीएस परीक्षा दौरान पुलिस की सतर्कता देखने को मिली। जिले में बनाए गए 9 परीक्षा केंद्रों में से एक पर परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले 6 परीक्षार्थी रास्ता भटक गए थे और गलती से पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जगह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंच गए थे, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई। सूचना मिलने पर डायल 112 की पीआरवी 5822 मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने भटके हुए परीक्षार्थियों को तत्काल वाहन से उनके सही परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया ताकि वे समय पर परीक्षा में शामिल हो सकें। भटके हुए परीक्षार्थियों में हमीरपुर जिले के ग्राम जरिया निवासी डॉली और जालौन निवासी चंचल तिवारी सहित कुल छह अभ्यर्थी शामिल थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण सभी उम्मीदवार समय पर परीक्षा केंद्र में पहुंच सके।
