शुभ न्यूज महोबा। अजनर नौगांव सड़क पर दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो जाने से तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक घायल की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया, लेकिन झांसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं दोनो घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंद्रहटा गांव निवासी रामनारायण (36) पुत्र रघुनाथ मुख्य सड़क की दुकान से सामान लेकर बाइक से वापस आ रहा था और जैसे ही बाइक विद्यालय के समीप पहुंची तभी अजनर की ओर से टिकरिया निवासी सुमित अपने एक साथी के साथ नौगांव की ओर जा रहा था। इसी बीच दोनो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनो बाइकों में सवार तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना देख आसपास खड़े ग्रामीणों ने आनन फानन में घायलों को नौगांव के एक अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने सभी घायलों का डाक्टरी परीक्षण करते हुए रामनाराण की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और डाक्टर की सलाह पर तत्काल एम्बुलेंस की मदद से रामनारायण को मेडिकल कालेज झांसी ले गए, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद एम्बुलेंस वापस गांव लाई गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। मृतक के परिजन इस घटना से पूरी तरह टूट गए और घर की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बतया कि मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्री और दो पुत्र हैं और रामनारायण अपनी बेटी की शादी की तैयारी में जुटे थे। हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया।
दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुई टक्कर में एक की मौत दो घायल
October 23, 2025
Tags
