0 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शुभ न्यूज महोबा।बाइक पर सवार होकर मंगलवार की रात कस्बा बेलाताल से मेला देखकर वापस गांव पवा लौट रहे बाइक चालक का रास्ते में अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक फिसल कर सड़क पर गिर गई, जिससे बाइक चालक व पीछे बैठा साथी सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गए। घटना के काफी देर बाद वहां से गुजने वाहन चालकों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर पुलिस को सूचना दी। बुधवार को सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना श्रीनगर क्षेत्र के पवा गांव निवासी गणेशी (26) पुत्र स्व. गुड्डो अपने मित्र शिवकुमार(24) के साथ बेलाताल में दीपावली मेला देखने के लिए मंगलवार की शाम गया था। काफी देर तक मेला देखने के बाद देर रात दोनो युवक वापस घर लौट रहे थे, अधिक बारिश होने के चलते सड़क गीली होने से चितैया ढुढैयां गांव के समीप गणेशी का बाइक से संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क पर फिसलती हुई काफी दूर तक गई, जिससे दोनो लोगो बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गए। रात होने के कारण काफी देर तक दोनो घायल सड़क पर पड़े और उसके बाद वहां से वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने एम्बुलेंस को फोन कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
डाक्टर ने दोनो घायलों का डाक्टरी परीक्षण करते हुए गणेशी को मृत घोषित कर दिया, जबकि शिवकुमार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डाक्टर का कहना है कि मृतक के सिर पर चोट लगने और अधिक खून बहने से उसकी मौत हुई हैं और मौत की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ज्ञात हो सकेगी। बुधवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की जिला अस्पताल में भीड़ लगी हुई है। मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।
