0 पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी
शुभ न्यूज महोबा। भाईदूज में बहन से टीका कराने के लिए बाइक से कस्बा मुस्करा गया था और वापस लौटते समय सड़क हादसे में घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने डाक्टरी परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टामर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच करने के लिए लोगों से पूछतांछ कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
थाना चरखारी के अठकौहा गांव निवासी शिवकुमार (25) पुत्र गाविंददास बीती रात बाइक से अपनी बहन के यहां टीका कराने के लिए निकला और टीका कराने के बाद लौटते समय जैसे ही बाइक सुदामापुरी के समीप पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक मय बाइक के सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गिर गया और खून से लथपथ काफी देर तक पड़ा रहा। रात होने के कारण अन्य वाहन सवार लोग उसे देख नहीं सके, तभी किसी वाहन चालक ने बाइक और युवक को घायल देख एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी।
घटना स्थल पर एम्बुलेंस के आते ही लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने घायल की जांच करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के आने पर शव की शिनाख्त करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आते ही रोना पीटना शुरू हो गया। मृतक के भाई देवकरन पाल ने बताया कि उसका भाई भैयादूज का टीका कराने के लिए मुस्करा बहन के घर गया था और सुबह वापस लौटते समय हादसा हो जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
