टीकमगढ़।शहर के 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में दिनांक 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सिद्ध चक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन चल रहा है।धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक दिन प्रातः 7:00 बजे से श्रीजी का अभिषेक, शांति धारा और पूजन के पश्चात विधान का प्रारंभ होता है, जो दोपहर 12:30 बजे तक चलता है। विधान के दौरान म्यूजिकल ध्वनि प्रणाली के साथ मगरौनी से पधारे पंडित विद्वानों द्वारा धर्म रीति और विधि से प्रत्येक वाक्य का अर्थ समझाते हुए विधान सम्पन्न कराया जा रहा है।
कार्यक्रम के बीच मंदिर कमेटियों द्वारा चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहकर साक्षी बने और पुण्य लाभ अर्जित किया।
शाम के समय महा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति भाव से सहभागी बन रहे हैं।


